जानिए Truecaller Kya Hai? क्या Truecaller Chinese App है – पूरी जानकारी हिंदी में 2023
हेलो दोस्तों सुआगत है आपका हम्हारे आज के नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे आप जानेंगे की Truecaller Kya Hai (ट्रूकॉलर क्या है), ट्रूकॉलर की कॉलर आईडी कैसे काम करती है? अगर दोस्तों आपको इन सभी के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है
आप बिलकुल सही जगह पर आये है हम आपको बताएंगे की Truecaller Kya Hai (ट्रूकॉलर क्या है) और ये कैसे काम करती है? आपको बस हम्हारे साथ अंत तक बने रहना होगा। तो चलिए जानते है truecaller kya hai? दोस्तों truecaller एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है।

जो हमें Caller Identification, Spam Call Blocking, Flash Messaging, Call Recording तथा internet के माध्यम से Chat, Video Call और Voice Call करने कि अनुमति देता है. अभी इसमे बैंकिंग सेवा भी उपलब्ध है।
दोस्तों आपने देखा होगा की आजकल लोगो के मोबाइल में अनजाने कॉल्स (Unknown Calls) बहुत से आते रहते है। तो आप इन अनजाने मोबाइल नम्बर की जानकारी Truecaller App से आसानी से प्राप्त कर सकते है इस एप्लिकेशन को स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करके।
आप दूसरे लोगों के नम्बर की सारी जानकारी ले सकते है। जैसे- नम्बर किसका है, नम्बर किस राज्य का है, नंबर किस टेलीकॉम ऑपरेटर का है आदि. जिससे हम उस Unknown Calls की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अब आप समझ गए होंगे की truecaller kya hai (ट्रूकॉलर क्या है)
यहाँ भी पढ़ें – जानिए Affiliate Marketing Kya Hai | और इससे पैसे कैसे कमाए? – 2023
Truecaller Kya Hai? (ट्रूकॉलर क्या है)
वैसे मैंने ऊपर बता दिया है कि Truecaller Kya Hai. ट्रूकॉलर एक मोबाइल स्मार्टफोन एप्लीकेशन है. जिसका उपयोग दुनियाभर के लोग number lookup service के लिए करते हैं. यह एप्लीकेशन हमे Unknown incoming calls की जानकारी प्रदान करता है.
Truecaller आपको किसी के साथ भी जान-पहचान बनाने में help करता है. इस एप्प का एक काम Sharing भी है. अगर आप अपने मोबाइल नम्बर शेयर करते है तो बदले आपको भी दूसरों के मोबाइल नम्बर की जानकारी लेने की सुविधा प्रदान करता है. तो आपने truecaller kya hai जान लिया
यहाँ भी पढ़ें – Flipkart Affiliate Program Kya Hai? और इससे पैसे कैसे कमाते हैं – पूरी जानकारी 2023
Truecaller कैसे डाउनलोड करें? (How To Download Truecaller In Mobile)
- इस एप्प को डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले Google Play Store को Open करें. फिर ऊपर Search Box में Truecaller सर्च करें.
- सर्च करने पर सबसे ऊपर ही त्रुइकॉलेर app शो होगा, उस पर टैप करें. और फिर install पर क्लिक करके इनस्टॉल करे.
- Install होने में लगभग 2-3 मिनट लग सकते है. इनस्टॉल होने पर उसे open करे.
- Sign Up In Truecaller App
- ओपन करने पर आपके सामने sign up के बारे में नजर आएगी. आप इसमे Facebook या Google Account के माध्यम से Sign Up कर सकते है.
- Sign Up करने के बाद हमे इसमे अपने Mobile Number Verify करवाने होंगे. अपने number डाल कर सबमिट पर क्लिक कर दे.
- आपके नंबर एक OTP आएगा और फिर ये एप्प ऑटोमैटिकली वेरीफाई कर देगा.
- बस हो गया आपका काम अब आप इसका उपयोग कर सकते है.
यहाँ भी पढ़ें – Digilocker Kya Hai ? Kaise Hum Apna Digilocker Create Kare 2023
Truecaller पर नंबर कैसे सर्च करें? (How To Search Unknown Number On Trucaller App)
अगर आप किसी अनजान व्यक्ति के नंबर चेक करने हो तो ट्रूकॉलर पर नंबर कैसे सर्च करें? यह बहुत आसान है जाने Step By Step.
- सबसे पहले trucaller app को ओपन करे. तथा फिर ऊपर truecaller search पर Click करें.
- जिससे एक New Screen खुलेगी, Search box में वो Unknown Number डाले जिसकी Details आप देखना चाहते है. Number पूरा डालने के बाद नीचे जो result आएगा उस पर Click करे.
- क्लिक करने पर आपके सामने उस नंबर के बारे में आप पूरी Details आ जायेगी. जैसे उस व्यक्ति का first name, Last name और उसकी Email ID आदि. इसके अलावा कौन-सी कंपनी का SIM use कर रहे है इसका भी पता चल जाता है.
Truecaller पर मोबाइल नंबर से नाम कैसे चेंज करें? ( How To Change Name By Mobile In Truecaller?)
अगर आप Truecaller पर अपना नाम चेंज करना चाहते है तो इसके लिए एक Rules है, जिसका ध्यान आपको होना जरूरी है. वो ये है कि Truecaller पर उन्ही नंबर का नाम चेंज कर सकते है जिन्होंने truecaller account नही बनाया हो. Truecaller पर registered Number का Name नहीं Change कर सकते है.
सर्वप्रथम आप उस नम्बर को सर्च करे जिसे आप Edit करना चाहते है.
उस Number details open करने के बाद Edit icon पर click करे. यदि Truecaller गलत नामा show कर रहा है तो अच्छा सा name suggest कर सकते है.
किसी company का Number है या किसी व्यक्ति का. पूरी details भरने के बाद Save पर click कर दे. फिर आपका Feedback successfully sent हो जाएगा. इस तरह से Truecaller आप किसी भी गलत Number की details सही कर सकते है.
यहाँ भी पढ़ें – Clixsense Se Paise Kaise Kamaye 2023 – पूरी जानकारी हिंदी में
truecaller Kya Hai? Aur Ise Delete Kaise Karen? (How To Delete Truecaller Account?)
क्या आप जानते कि Truecaller Account को Delete कैसे करें. लोग अपनी Privacy का बहुत ध्यान रखते है. कई बार ऐसा होता है कि लोग जल्दबाज़ी में truecaller account create तो कर लेते है.
लेकिन बाद में इसे डिलीट करने चाहते है और वे delete करना नही जानते है. अगर आप भी Truecaller Account Delete करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप को follow करे. मेरे ख्याल से आप truecaller kya hai अच्छी तरह से समझ रहे है.
- सर्वप्रथम truecaller app को open करके ऊपर right side में तीन line पर क्लिक करे.
- अब आपको Setting पर Click करना है. फिर आप Privacy Center पर click करें.
- अंत मे आप अपने ट्रूकॉलर एकाउंट को डिलीट करने के लिए Deactivate पर Click करें. इसके बाद आपसे कॉन्फॉर्मेशन मांगेगा इसमें Yes कर दीजिए. बस इस तरह से आप आसानी से truecaller account को डिएक्टिवेट कर सकते है.
मोबाइल नंबर को Truecaller से कैसे हटाये? (How To Mobile Number Unlist in Truecaller?)
आप अगर अपना mobile number unlisted करना चाहते है तो पहले account deactivate होगा. Account Deactiveted होने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को unlist कर सकते हैं.
- नंबर को अनलिस्टेड करने के लिए सबसे पहले https://www.truecaller.com/ पर विजिट करे.
- अब ऊपर Left Side में 3 लाइन पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करें.
- फिर Privacy Center (गोपनीयता केंद्र) पर tape करें . आपका Mobile Number Unlist होने में 24 घण्टे तक लग सकते है. अगर आपका नंबर Spam List में है तो Unlist नहीं होगा. आपके नंबर के आगे आपकी Country Code होना बहुत जरुरी है.
यहाँ भी पढ़ें – Best Url Shortener To Earn Money Online (2023)
Truecaller kya hai Aur Ise Message Kaise Delete Karen?
Truecaller से मैसेज को हटाना बहुत ही आसान होता है. जिस तरह आप अपने मोबाइल से मैसेज हटाते हो ठीक उसी तरह से ट्रूकॉलर से भी मैसेज को डिलीट कर सकते हो.
- ट्रूकॉलर से मैसेज हटाने के लिए सबसे पहले उस मैसेज पर 2 sec दबाकर रखे. जिससे आपका मैसेज select हो जाये.
- Select होने के बाद ऊपर Right Side Corner में Three dot होंगे उस पर क्लिक करें.
- उस पर क्लिक करने के बाद delete पर क्लिक करे. आपका message delete हो जाएगा.
दोस्तों यह थे कुछ स्टेप Truecaller के जो मैनें आपको बता दिए है आशा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि Truecaller kya hai
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरे इस पोस्ट में Truecaller से रिलेटेड सारी जानकारी मिल गई होगी कि Truecaller kya hai और यह कैसे काम करता है अगर आपको मेरे इस पोस्ट में Truecaller से जुड़ीं जानकारी मिल गई है तो मेरी इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ और social media पर शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई Truecaller से संबंधित सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है आपके सवाल का जवाप देने में हम्हे ख़ुशी होगी